UP NTT Addmission 2025, CT Nursery Vacancy, Last Date, Admit Card, Apply Online Form

परीक्षा नियामक प्राधिकारी के द्वारा उत्तर प्रदेश नर्सरी टीचर ट्रेनिंग तथा सीटी नर्सरी और D.P.ED Course में प्रवेश हेतु अधिसूचना जारी किया है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार UP NTT Addmission 2025 में आवेदन करने के इच्छुक हैं। वे 28 नवंबर 2024 से 26 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी समस्त प्रकार की जानकारी जैसे- आयु सीमा, फीस, योग्यता, महत्वपूर्ण तिथियां इत्यादि की समस्त जानकारी नीचे विस्तृत रूप से दी गई है सरकारी नौकरियों की जानकारी हेतु Bhartiwale.com चैनल को फॉलो करें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Examination Regulatory Authority Prayagraj

UP NTT Addmission 2025

WWW.BHARTIWALE.COM

UP NTT Addmission 2025 Notification-

परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज उत्तर प्रदेश के द्वारा UP NTT Addmission 2025 Notification और CT Nursery, D.P.ED Course के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो भी इच्छुक उम्मीदवार प्राथमिक विद्यालय में प्री-प्राइमरी कक्षा के लिए अध्यापक बनना चाहते हैं। वे इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं, सरकार द्वारा आगे भविष्य में प्री प्राइमरी की भर्ती निकली जा सकती है। अतः जो भी आवेदक आवेदन करना चाहते हैं, वे अति शीघ्र आवेदन कर दें। इस कोर्स में बाल विकास, शिक्षा शास्त्र तथा उनके बचपन की शिक्षा, खेलकूद, गीत के माध्यम से शिक्षा, किंडर गार्डन इत्यादि विषयों को प्रशिक्षण के रूप में सिखाया जाएगा। यह कोर्स एक या दो साल का होता है। इस कोर्स की फीस 5000 से 15000 तक हो सकती है। इस कोर्स को करने के बाद प्रदेश में 3 साल तक के बच्चों को पढ़ने हेतु सरकार द्वारा भर्ती आने पर नियुक्त किया जा सकता है।

UP NTT Addmission 2025 Last Date-

परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज उत्तर प्रदेश के द्वारा UP NTT Addmission 2025 का विज्ञापन 28 नवंबर 2024 को जारी किया गया था। विज्ञापन के अनुसार 28 नवंबर 2024 से अभ्यर्थी अपना आवेदन कर पाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर तथा आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2024 रखी गई है। फॉर्म को पूरा भरकर सबमिट करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है। NTT Online Form 2025 Last Date अधिक जानकारी के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज की विभागीय अधिसूचना को विस्तार पूर्वक देखें।

विवरणतिथि
आवेदन प्रारंभ की तिथि 28 नवंबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2024
आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2024
आवेदन पूर्ण करने की तिथि 31 दिसंबर 2024
एडमिट कार्ड तिथिअघोषित
परीक्षा तिथिअघोषित
आंसर की तिथिअघोषित
परिणाम तिथिअघोषित

UP NTT Addmission 2025 Eligibility Details-

UP NTT Addmission 2025- UP NTT Online Form 2025

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की हो तथा आरक्षित वर्ग के लिए 45% के साथ उत्तीर्ण की हो। UP NTT Addmission 2025 ट्रेनिंग प्रवेश प्रक्रिया 2025 में सिर्फ महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं। NTT Admission Form 2025 अधिक जानकारी के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज की विभागीय की अधिसूचना को विस्तार पूर्वक पढ़ें।

CT Nursery

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की हो तथा आरक्षित वर्ग के लिए 45% के साथ उत्तीर्ण की हो CT Nursery Addmission 2025 ट्रेनिंग प्रवेश प्रक्रिया 2025 में सिर्फ महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं। यह कोर्स 2 साल का होगा जिसे टीचर सर्टिफिकेट (शिशु शिक्षा) कहा जाएगा। इसके प्रशिक्षण हेतु प्रदेश में सिर्फ दो कॉलेज हैं जिसमें प्रयागराज और आगरा के सीटी कॉलेज सम्मिलित है। UP CT Nursery Vacancy अधिक जानकारी के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज की विभागीय की अधिसूचना को विस्तार पूर्वक पढ़ें।

स्कूल सीट
राजकीय शिशु प्रशिक्षण महिला महाविद्यालय, प्रयागराज 34
राजकीय शिशु प्रशिक्षण महिला महाविद्यालय, आगरा27

D.P.ED Course- (Male & Female)

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की हो तथा आरक्षित वर्ग के लिए 45% के साथ उत्तीर्ण की हो। D.P.ED Course ट्रेनिंग प्रवेश प्रक्रिया 2025 में महिला तथा पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज की विभागीय की अधिसूचना को विस्तार पूर्वक पढ़ें।

क्रं कॉलेज नाम स्थान कुल सीट वर्ग
1राजकीय शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालयरामपुर50केवल पुरूष अभ्यर्थियों हेतु
2राजकीय महिला शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालयप्रयागराज25केवल महिला अभ्यर्थियों हेतु
3क्रिश्चियन कॉलेज ऑफ फीजिकल एजूकेशनलखनऊ30केवल पुरूष अभ्यर्थियों हेतु (अल्पसंख्यक संस्थान, 5 सीटें स्वयं संस्थान द्वारा)
4श्री गांधी स्मारक शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालयसमोदपुर, जौनपुर25केवल पुरूष अभ्यर्थियों हेतु

UP NTT Addmission 2025 Application Fee

आयोग द्वारा सामान्य /ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुल्क 400 रखा गया है। जबकि एससी/ एसटी के लिए 200 रूपए तथा दिव्यांग उम्मीदवार के लिए आयोग द्वारा शुल्क मुफ्त रखा गया है। अधिक जानकारी के लिए विभागीय सूचना को विस्तार से देखें। उम्मीदवार फीस और 18 % जीएसटी के साथ डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, फोनपे, गूगल पे, इत्यादि के माध्यम से अपना पेमेंट कर सकते हैं।

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य /ओबीसी / ईडब्ल्यूएस 400/-
एससी / एसटी200/-
दिव्यांग 0/-

UP NTT Addmission 2025 Age Limit-

परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज उत्तर प्रदेश में UP NTT Addmission 2025 में आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी की गई है। आयु संबंधी अधिक जानकारी के लिए आयोग की विभागीय अधिसूचना को विस्तार पूर्वक देखें।

CategoryAge Limit
सामान्य / ईडब्ल्यूएस18 से 35 साल
ओबीसी18 से 35 साल
एससी / एसटी18 से 35 साल
दिव्यांग18 से 35 साल

UP NTT Addmission 2025 Addmission Fee-

परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज उत्तर प्रदेश के द्वारा UP NTT Addmission 2025 तथा D.P.ED Course और CT Nursery में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को चयन होने के बाद 5000 से लेकर 15000 तक फीस ली जा सकती है। यह फीस एक अनुमान के आधार पर आपको बधाई जा रही है, फीस कम और ज्यादा भी हो सकती है।

UP NTT Addmission 2025 selection Process-

परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज उत्तर प्रदेश के द्वारा UP NTT Addmission 2025 तथा D.P.ED Course और CT Nursery में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा तथा फ़ाइनल प्रवेश में पांच लोगों की समिति बनाई जाएगी, समिति के आधार पर आपका चयन किया जाएगा।

UP NTT Addmission 2025 How To Fil Form-

  • सबसे पहले अभ्यर्थी नीचे दी गई टेबल में विभागीय अधिसूचना को विस्तार पूर्वक देखें।
  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले यूपी PNP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • उसके पश्चात् अपना रजिस्ट्रेशन करें। 
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद शैक्षणिक जानकारी भरें और अपना आवेदन पूर्ण करें।
  • अभ्यर्थी का जाति प्रमाण पत्र (सामान्य को छोड़कर)।
  • अभ्यर्थी का पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ हस्ताक्षर ।  
  • अभ्यर्थी अपना फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें। 
  • अभ्यर्थी अपनी आवेदन फीस जमा करें। 
  • अभ्यर्थी अपना आवेदन फाइनल सबमिट करने से पहले अपनी सारी जानकारी अच्छी तरह से चेक कर ले।

Important Links

Leave a Comment